एक बार एक आदमी का तबादला दूसरे शहर में हो गया तो
वह अपना कार्यभार संभालने शहर पहुँच गया
वहां पहुँच कर उसने देखा कि उसे कंपनी ने रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया है
यह देख उसने तुरंत अपनी पत्नी को इसके बारे में सूचना देने के इरादे से अपने मोबाइल पे मैसेज लिखा
परन्तु गलती से उसे गलत नंबर पर भेज दिया
जिस औरत को वह मैसेज मिला वह अपने पति का अंतिम संस्कार करके लौट रही थी
मैसेज पढ़ते ही वह औरत बेहोश हो गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा क्योंकि मैसेज में लिखा था:
प्रिय मैं सही-सलामत पहुंच गया हूं और यहां रहने के लिए अच्छी जगह भी मिल गई है
तुम बिलकुल चिंता मत करना बस 2-4 दिन में ही तुमको भी बुला लूंगा तुम्हारा पति
वह अपना कार्यभार संभालने शहर पहुँच गया
वहां पहुँच कर उसने देखा कि उसे कंपनी ने रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया है
यह देख उसने तुरंत अपनी पत्नी को इसके बारे में सूचना देने के इरादे से अपने मोबाइल पे मैसेज लिखा
परन्तु गलती से उसे गलत नंबर पर भेज दिया
जिस औरत को वह मैसेज मिला वह अपने पति का अंतिम संस्कार करके लौट रही थी
मैसेज पढ़ते ही वह औरत बेहोश हो गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा क्योंकि मैसेज में लिखा था:
प्रिय मैं सही-सलामत पहुंच गया हूं और यहां रहने के लिए अच्छी जगह भी मिल गई है
तुम बिलकुल चिंता मत करना बस 2-4 दिन में ही तुमको भी बुला लूंगा तुम्हारा पति
إرسال تعليق