दोस्तो आज हम एक अजीब प्राणी के बारे में पढेंगे। इस जीव का नाम है बीवी ।

यह अक्सर रसोई घर और टीवी के सामने पाई जाती है।

इनका पौष्टिक आहार है पति का दिमाग।

ये पानी कम खून ज्यादा पीती है।

इन्हें अक्सर नाराज़ होने का नाटक करते हुए देखा जाता है।

इस प्राणी का सबसे खतरनाक हथियार है रोना और इमोशनल ब्लैकमेल करना।

उसके संपर्क में रहने से टेंशन नाम की घातक बीमारी हो सकती है। जिसका कोई इलाज़ नहीं।

बस इनसे सावधान रहिये।
भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी।

Post a Comment

أحدث أقدم