एक बार एक औरत का पति मर जाता है तो वह बीमा कंपनी के दफ्तर में अपने पति के बीमा की रकम लेने पहुँचती है और वहां बैठे मैनेजर से कहती है;

महिला: मैनेजर साहब मेरे पति गुजर गए हैं और अब मुझे उनकी बीमा की जमा की हुई रकम चाहिए!

महिला की बात सुन मैनेजर जवाब देता है;

मैनेजर: ओह मुझे यह सुन कर बड़ा दुःख हुआ कि....

तभी अचानक मैनेजर की बात को बीच में ही काटते हुए महिला बोली;

महिला: जरूर हो रहा होगा क्योंकि हर जगह मर्दों का यही हाल है जब भी औरत को चार पैसे का फायदा होने लगता है तो उन्हें बड़ा दुःख होता है!

Post a Comment

أحدث أقدم