एक बार दो दोस्त एक होटल में खाना खाने गए और वेटर को एक प्लेट बटर चिकन लाने के लिए कहा। जब वेटर बटर चिकन लेकर आया तो एक दोस्त ने झट से चिकन का बड़ा टुकड़ा उठा लिया और खाना शुर कर दिया।

यह देख कर दूसरे दोस्त को बहुत बुरा लगा और बोला तुम्हें खाने में थोड़ा धैर्य रखना चाहिए और खाने की मेज़ पर थोड़ी तमीज से पेश आना चाहिए।

यह सुन पहला दोस्त बोला अच्छा अगर तुम्हें पहले चिकन उठाने का मौका मिलता तो तुम कौन सा टुकड़ा उठाते?

दूसरे दोस्त ने बड़ी सहजता से जवाब दिया मैं निसंदेह ही छोटे वाला टुकड़ा उठता।

यह सुन पहला दोस्त बोला जब तुम्हें छोटा टुकड़ा ही खाना था तो अब तुम किस बात के लिए इतना तड़प रहे हो? चुप-चाप कहो ना।

Post a Comment

Previous Post Next Post