एक महिला रोते हुए एक चर्च में पहुंची तो चर्च में उपस्थित फादर ने उसे पूछा अरे तुम किसलिए रो रही हो?

वह कहने लगी फादर मैं आपको एक दर्दनाक खबर सुनाने आयी हूँ पिछली रात मेरे पति कि मृत्यु हो गयी।

फादर ने कहा ओ हो ये तो सच में बहुत बुरा हुआ अच्छा ये बताओ क्या उसकी कोई आखिरी इच्छा थी?

महिला: हाँ फादर।

फादर: तो बताओ उसकी आखिरी इच्छा क्या थी?

महिला कहने लगी उसने मरते हुए मुझसे कहा कि अब तो इस इस बंदूक को प्लीज नीचे रख दो।

Post a Comment

Previous Post Next Post