एक बार एक डॉक्टर रात को सोया हुआ था। रात को अचानक डॉक्टर की नींद खुली उसने देखा कि उसका टॉयलेट पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है।

उसने अपनी पत्नी से कहा मैं अभी प्लम्बर को बुलाता हूं।

पत्नी ने पूछा तुम प्लम्बर को रात को तीन बजे बुलाओगे?

डॉक्टर: हाँ क्यों नहीं मैं तो बुलाऊंगा। हम भी तो जाते हैं रात को अगर कोई मरीज बीमार हो जाये।

उसने प्लम्बर को फोन किया शिकायत की और उसे रात को ही आने को कहा। प्लम्बर ने सुबह आने को कहा तो डॉक्टर ने फिर से वही बात कही अगर मैं रात को मरीज देखने जा सकता हूं तो तुम क्यों नहीं आ सकते?

रात को करीब 3:30 बजे प्लम्बर आंखों को मसलता हुआ पहुंचा। डॉक्टर ने उसे टॉयलेट दिखाया।

प्लम्बर बाहर गया वहां कुछ गोलियां पड़ी हुई थी। उसने दो गोलियां उठा कर टॉयलेट में डाल दी और डॉक्टर से कहा अगर कोई फर्क नहीं पड़े तो सुबह फिर से मुझे कॉल कर लेना।

Post a Comment

Previous Post Next Post