एक बार एक चीनी एक यहूदी और एक पठान अस्पताल के प्रसव कक्ष के बाहर अपने बच्चों के जन्म होने का इंतज़ार कर रहे थे कि तभी अचानक प्रसव कक्ष से नर्स एक काले बच्चे को गोद में उठाये हुए बहार आई!

पहले वह चीनी से पूछती है क्या यह बच्चा तुम्हारा है?

चीनी बच्चे का चेहरा देखता है और कहता है नहीं यह मेरा नहीं है!

फिर वह नर्स यहूदी से पूछती है क्या यह बच्चा तुम्हारा है?

यहूदी भी बच्चे का चेहरा देखता है और जवाब देता है नहीं इतना काला बच्चा मेरा हो ही नहीं सकता!

फिर वह नर्स पठान के पास जाती है और वही सवाल पूछती है क्या यह बच्चा तुम्हारा है?

पठान बच्चे की शक्ल देखता है और बड़ी उदासी से कहता है हो सकता है क्योंकि मेरी पत्नी कि सब चीजें जलाने की आदत है!

Post a Comment

Previous Post Next Post