एक लड़की अपने होने वाले मंगेतर को अपने मम्मी पापा से मिलाने के लिए घर लेकर आयी डीनर के बाद लड़की की माँ ने अपने पति से कहा कि कुछ लड़के के बारे में पता करो!!
लड़की के बाप ने लड़के को अकेले में बुलाया और उससे बातचीत करने लगे बाप ने पूछा तो तुम्हारा प्लान क्या है? !
उसने कहा में रिसर्च स्कॉलर हूँ!!
रिसर्च स्कॉलर! बाप ने कहा बहुत अच्छे!!
पर तुम मेरी बेटी को एक सुन्दर सा घर कैसे दो पाओगे जिसकी उसे आदत है? !
मैं पढ़ाई करूँगा लड़के ने कहा और भगवान हमारी मदद करेंगे!!
और तुम किस तरह उसके लिए सगाई कि अंगूठी खरीदोगे जिसके योग्य वो है!!
मैं और ज्यादा ध्यान से पढ़ाई करूँगा लड़के ने कहा बाकि भगवान हमारी मदद करेंगे!!
और बच्चे! बाप ने कहा उन्हें कैसे पालोगे?!
चिंता मत कीजिये सर भगवान कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेगा!!
और हर बार जितनी बार बाप ने कुछ भी पूछा तो लड़के ने हर बार कहा कि कोई न कोई रास्ता भगवान निकाल ही लेगा!!
बाद में लड़की की माँ ने कहा ये सब कैसे होगा जी?!
बाप ने कहा पता नहीं उसके पास न कोई नौकरी है न कोई प्लान पर अच्छी खबर ये है कि वो मुझे भगवान समझ रहा है!
लड़की के बाप ने लड़के को अकेले में बुलाया और उससे बातचीत करने लगे बाप ने पूछा तो तुम्हारा प्लान क्या है? !
उसने कहा में रिसर्च स्कॉलर हूँ!!
रिसर्च स्कॉलर! बाप ने कहा बहुत अच्छे!!
पर तुम मेरी बेटी को एक सुन्दर सा घर कैसे दो पाओगे जिसकी उसे आदत है? !
मैं पढ़ाई करूँगा लड़के ने कहा और भगवान हमारी मदद करेंगे!!
और तुम किस तरह उसके लिए सगाई कि अंगूठी खरीदोगे जिसके योग्य वो है!!
मैं और ज्यादा ध्यान से पढ़ाई करूँगा लड़के ने कहा बाकि भगवान हमारी मदद करेंगे!!
और बच्चे! बाप ने कहा उन्हें कैसे पालोगे?!
चिंता मत कीजिये सर भगवान कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेगा!!
और हर बार जितनी बार बाप ने कुछ भी पूछा तो लड़के ने हर बार कहा कि कोई न कोई रास्ता भगवान निकाल ही लेगा!!
बाद में लड़की की माँ ने कहा ये सब कैसे होगा जी?!
बाप ने कहा पता नहीं उसके पास न कोई नौकरी है न कोई प्लान पर अच्छी खबर ये है कि वो मुझे भगवान समझ रहा है!
Post a Comment