एक औरत अपने पति की कब्र पर पंखा झल रही थी।

एक राहगीर उसकी यह पति भक्ति देखकर ठिठक कर रुक गया।

उसने पास जाकर कहा बहन जी अब तो यह मर गया है अब इस पर पंखा झलने से क्या फायदा?

औरत ने ठंडी सांस लेकर कहा मैं इस कब्र को जल्द सुखाने की कोशिश कर रही हूं क्योंकि हमारे यहां का कायदा है कि जब तक पति की कब्र सूख न जाए औरत दूसरी शादी नहीं कर सकती।

Post a Comment

Previous Post Next Post