एक लड़की जब रोज़ अपने कॉलेज से वापस आती तो एक लड़के को रोज़ अपने घर के बाहर खडा हुआ देखती।

ऐसा रोज़ होता था और एक साल बीत गया वह लड़का रोज़ उसे अपने घर के सामने खडा नज़र आता।

वो कुछ नहीं कहता था और बस कभी आगे पीछे और कभी अपने मोबाइल फ़ोन को देखता रहता।

वक्त के गुजरने की साथ लड़की को विश्वास हो चला था की लड़का उसे चाहता है।

एक दिन लड़की ने हिम्मत कर के उसके पास जाकर पूछ लिया तुम रोज़ मेरे घर के बाहर क्यों खड़े रहते हो?

लड़का घबरा कर माफ़ करना बहन वो क्या है की तुम्हारे वाई-फाई (Wi-Fi) पर पासवर्ड नहीं लगा हुआ है तो मैं तो वो इस्तेमाल करने आता हूँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post