एक छोटे से शहर में एक फैक्ट्री थी जिसमें केवल विवाहित पुरुषों को ही काम दिया जाता था!

एक दिन उसी शहर की एक महिला ने उस फैक्ट्री के मालिक से मिलकर इसका कारण जानने की कोशिश की उसने पूछा आपकी इस फैक्ट्री में केवल विवाहित आदमी ही काम पर रखे जाते है इसका क्या कारण है? क्या महिलाएं इतनी योग्य नही की वे आपकी फैक्ट्री में काम कर सके?

मालिक ने कहा नहीं नहीं ऐसा नहीं है मैडम इसके पीछे केवल एक ही कारण है कि विवाहित आदमी को आज्ञा पालन की आदत होती है और वह हमेशा किसी भी काम के लिए न नही करता है सुबह जल्दी आता है और शाम को देर से जाता है और हमेशा अपना मुहं बंद रखता है जब तक उसे बोलने के लिए न कहा जाये!

Post a Comment

Previous Post Next Post