एक बार एक पति अखबार पढ़ रहा होता है की तभी अचानक पीछे से आकर उसकी पत्नी उसे ज़ोरदार घूंसा मारती है।

पति दर्द से तडपता हुआ उस से पूछता है क्या हुआ?

पत्नी: तुम्हारी शर्ट की जेब में एक कागज मिला है जिस पर मैरी लिखा हुआ है।

पति: ओह वो! तुम्हें याद है पिछले सप्ताह मैं ट्रेकिंग पर गया था तो वहां पर मैंने जिस घोड़ी की सवारी की थी मैरी उसका नाम था।

अगले दिन जब पति दफ्तर से वापस आया तो बीवी ने फिर उसे एक जोरदार घूंसा रसीद कर दिया।

पति ने फिर तड़पकर उस से पूछा अब क्या हुआ?

पत्नी: तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post