एक लड़के के माता-पिता कुछ दिन पहले एक साथ नौकरी से रिटायर हुए!

उसकी माँ को पियानो बजाने व सीखने का बहुत शौक था!

इसलिए उसके पिताजी ने माँ के लिए उनके जन्मदिन पर पियानो खरीद कर लाया!

कुछ दिनों बाद लड़के ने अपने पापा से पूछा पापा क्या माँ ने अब पियानो बजाना सीख लिया है?

पापा नही हमने उसे वापिस कर दिया मैं उसकी जगह शहनाई लाया हूँ!

वो किसलिए?

शहनाई बजाते हुए वो कम से कम गाना तो नही गा सकती!

Post a Comment

Previous Post Next Post