बुजुर्ग पति-पत्नी एक साथ यमलोक पहुंचे यमराज ने उनका भव्य स्वागत किया और चित्रगुप्त से कहा कि इनका बहीखाता देखो और कर्मानुसार इन्हें स्वर्ग या नरक भेजो चित्रगुप्त ने बहीखाता देखकर एक दूत से कहा इन्हें स्वर्ग में ले जाओ!

दूत उन्हें स्वर्ग में ले गया एक आलीशान बंगले में ले जाकर बोला:

आप दोनों यहां रहेंगे यहां हर तरह का आराम है हर तरह की सुविधा उपलब्ध है नौकर-चाकर हमेशा आपकी सेवा में रहेंगे और हां आप जो भी जब भी खाना पीना चाहें आपको मिलेगा!

बुजुर्ग ने पूछा: अगर हम बीमार हो गए तो डॉक्टर कहां मिलेगा?

दूत ने बताया: स्वर्ग में कभी कोई बीमार नहीं होता!

बुजुर्ग लंबी सांस छोड़ते हुए पत्नी से बोला:

अगर हम लोग अपने डॉक्टर की बात न मान कर फल-सब्जियों की बजाय अपनी मनमर्जी की चीजें खाते पीते तो कई साल पहले यहां पहुंच जाते!

Post a Comment

Previous Post Next Post