एक भिखारी एक दरवाजे के सामने खड़ा था उसने दरवाजा खटखटाया!

घर के मालिक ने दरवाजा खोला और पूछा क्या चाहिए तुम्हें?

भिखारी ने कहा क्या आप कुछ पैसे देकर इस भिखारी की मदद कर सकते हो!

घर का मालिक अन्दर गया और कुछ सिक्के लेकर बाहर आया और भिखारी को दे दिए!

भिखारी ने जब सिक्कों को देखा तो उसने शिकायती अंदाज में कहा जब आपका लड़का घर पर होता है तो वह तो बहुत पैसे देता है!

घर के मालिक ने कहा मेरा बेटा तुम्हें जितना चाहे उतना पैसा दे सकता है क्योंकि उसके पास एक अमीर बाप है!

Post a Comment

Previous Post Next Post