एक बार एक जज ने महिला से पूछा आप अपने पति से तलाक क्यों लेना चाहती है?

सवाल सुन महिला ने जवाब दिया जज साहब यह मेरा पति रात को दो बजे घर आया इसने बुरी तरह शराब पी रखी थी तो मैंने इसके जूते उतारे कपड़े बदलवाए खाना खिलाया सुलाने लगी तो यह मुझसे बोला तुम मुझे इतना प्यार करती हो रंजना?

यह सुन जज ने कहा लेकिन यह तो तलाक की कोई वजह नही हुई!

जज की बात सुन महिला जवाब देती है बिल्कुल है जज साहब क्योंकि मेरा नाम रंजना नही निर्मला है!

Post a Comment

Previous Post Next Post