एक नवविवाहित डाक्टर अपनी पत्नी के साथ बगीचे में सैर कर रहा होता है कि तभी अचानक सामने से आती हुई एक सुंदर युवती ने मुस्कुराकर डॉक्टर का अभिवादन किया जो देख कर डॉक्टर की पत्नी को ईर्ष्या हुई तो उसने घर जा कर डॉक्टर साहब से पूछा वो युवती कौन थी और आप उसे कैसे जानते हैं?

डॉक्टर: अरे वह तो बस वैसे ही।

पत्नी: वैसे ही नहीं ज़रा आप बताएँगे कि आप उसे कैसे जानते हैं?

डॉक्टर साहब ने बड़ी लापरवाही से जवाब दिया अरे वैसे ही पेशे के सिलसिले में...

पति: किसका पेशा आपका या उसका?

Post a Comment

Previous Post Next Post