एक बार जंगल में एक बहुत बड़े से गड्ढे में एक शेर गिर गया

परेशान होकर शेर यहाँ वहां देखने लगा पर उसे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था

तभी वहां एक पेड़ में एक बन्दर आ गया शेर को इस हाल में फंसा देखकर बन्दर शेर का मजाक उडाने लगा

क्यों शेर तू तो राजा बना फिरता है अब तो तेरी अकल ठिकाने आ गयी न अब शिकारी तुझे मारेंगे तेरी खाल निकालकर दीवार पर सजायेंगे तेरे नाखून और दांत निकाल कर दवाई बनायेंगे

तभी वो डाल जिसमें बन्दर बैठा था टूट गयी और बन्दर सीधे शेर के सामने आ गिरा बन्दर गिरते ही बोला :-

माँ कसम माफ़ी मांगने के लिए कूदा हूँ

Post a Comment

Previous Post Next Post