रात भर पति पत्नी लड़ते लड़ते सो गये। दूसरे दिन सुबह हुई तो पति उठा और लेटी हुई पत्नी के लिए गरमा-गरम दूध लेकर हाजिर हुआ।

पत्नी: तो इस तरह तुम रात की लड़ाई के लिए माफी माग रहे हो।

पति: किसने कहा माफी मांग रहा हूं। आज नागपंचमी है नागिन दूध पी ले।

यह कहकर पति दफ्तर चला गया।

शाम को पति ने घर पर फोन किया और पत्नी से पूछा शाम के खाने में क्या बनाया है?

पत्नी: आज जल्दी आ जाओ जहर बनाया है।

पति: दरअसल आज रात दफ्तर में देर हो जायेगी ऐसा करो तुम खाकर सो जाओ

Post a Comment

Previous Post Next Post