एक 65 वर्षीय वृद्धा चैक‍अप कराने अस्पताल गई जहां एक युवा डाक्टर उसे चैकअप करने के लिए केबिन के अन्दर ले गया थोड़ी देर में वह वृद्धा लगभग चिल्लाती हुई कैबिन से बाहर भागी बाहर एक सीनियर डाक्टर ने उसे रोक कर सारी बात जाननी चाही!

सारी बात जान कर वह युवा डाक्टर के कैबिन में आया और उसे डाटते हुए बोला तुम्हारा दिमाग तो ठीक है? 65 साल की महिला को तुम कह रहे हो कि वह मां बनने वाली है!

जूनियर डाक्टर बोला: सॉरी सर पर मैं क्या करता उसकी हिचकी रोकने का मेरे पास कोई दूसरा तरीका नही था!

Post a Comment

Previous Post Next Post