इंटरव्यूअर: अगर 2 गाड़ियाँ एक लाइन पर आ गयी तो क्या करोगे?

संता: जी रेड लाइट दिखाऊंगा!

इंटरव्यूअर: रेड लाइट न हो तो?

संता: टॉर्च दिखाऊँगा!

इंटरव्यूअर: टॉर्च न हो तो?

संता: अपनी रेड शर्ट उतार कर दिखाऊंगा!

इंटरव्यूअर: शर्ट भी रेड न हुई तो?

संता: फिर मै अपने बेटे पप्पू को बुलाऊंगा!

इंटरव्यूअर: वो क्यों?

संता: जी उसने कभी ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी!

Post a Comment

Previous Post Next Post